Thursday, April 3, 2014

हम आज़ाद है.....

हम आज़ाद है,
रिश्वत देकर सरकारी दफ्तरों में काम करवाने के लिए,

हम आज़ाद है,
ट्रैफिक पुलिस को 50 रुपये देकर छूटने के लिए,

हम आज़ाद है,
RTO में बिचोलियों को पैसे देकर बिना इम्तिहान license लेने के लिए,

हम आज़ाद है,
बिना टिकट लिए ट्रेन में सफ़र करने के लिए,

हम आज़ाद है,
काम की जगह कामचोरी करने के लिए,

हम आज़ाद है,
जहा-तहा कूड़ा फेंक कर, थूंक कर देश को गन्दा करने के लिए,

हम आज़ाद है,
धर्म, भाषा, ज़ात के नाम पर देश को बांटने के लिए,

हम आज़ाद है,
अपने स्वार्थ के खातिर औरो का बुरा करने के लिए,

हम आज़ाद है…….

No comments:

Post a Comment

सचिन कौन है?

शिक्षा पद्धति और सरकारी तंत्र पर एक बढ़िया कटाक्ष... http://puraneebastee.blogspot.in/2014/07/hindi-satire-kaun-sachin.html